-जेल की सुरक्षा पर सवाल, आसपास के घरों में कई संदिग्ध घेरे में
-डीएम व एसएसपी के सुरक्षा ऑडिट में दिया गया मौखिक प्रतिवेदन-मिठनपुरा थानाध्यक्ष को रहनेवालों का सत्यापन करने का है निर्देशमुजफ्फरपुर.
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. जेल की बाहरी चहारदीवारी के पश्चिमी और दक्षिण में बनी बहुमंजिला इमारतों से कारा में प्रतिबंधित सामग्री फेंकी जा रही है. यहां बिना इजाजत के ड्रोन भी चक्कर लगाते दिख रहे हैं. सुरक्षा ऑडिट के दौरान जेल अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा में सेंध मारने की आशंका जताते हुए डीएम व एसएसपी को इससे अवगत कराया है. रिपोर्ट में अधीक्षक ने कहा कि कभी-कभी ड्रोन उड़ते दिख रहे हैं. इससे कारा की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. जेल अधीक्षक के इस प्रतिवेदन को गंभीरता से लेते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि मिठनपुरा थाना द्वारा जेल के बाहर की उन इमारतों में आवासित व्यक्तियों का चारित्रिक सत्यापन करायें. डीएम के निर्देश के आलोक में जेल अधीक्षक ने मिठनपुरा थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है.डीएम व एसएसपी द्वारा कारा सुरक्षा ऑडिटकी गयी. इस दौरान यह मौखिक रिपोर्ट दी गयी. जेल अधीक्षक द्वारा जो बताया गया उसमें कारा के अंदर प्रतिबंधित सामग्री फेंकना और ड्रोन उड़ना दोनों ही खतरनाक है. बिना जिला प्रशासन की अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता है. शादी समारोह में भी इसे उड़ाया जाता है तो इसकी अनुमति पहले ली जाती है. वहीं जेल के अंदर की सुरक्षा ऐसी होती है जब जेल में अधिकारियों की टीम औचक जांच करने जाती है तो उस दौरान हथियार लेकर अंदर नहीं जाती है. इस सेंट्रल जेल में कई खतरनाक कैदी हैं. ऐसे हालात में जेल के बाहर ऐसी हरकत खतरनाक साबित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है