प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के पारू-जाफरपुर रोड में खिखिरिया पुल के समीप शुक्रवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान लोडेड कट्टा के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उसकी पहचान पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा गांव निवासी गुड्डू कुमार, गाढ़ा बहराम गांव निवासी चुन्नू कुमार एवं गाढ़ा हसन गांव निवासी सिंकू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान जैसे ही पुलिस वाहन खिखिरिया पुल के समीप पहुंचा कि एक बाइक पर सवार तीन भागने लगे. पुलिस तीनों बदमाशों का पीछा करने लगी और तीनों को पकड़ लिया. तीनों की तलाशी ली गयी तो कमलपुरा गांव के मठिया टोला के गुड्डू कुमार के पास से लोडेड कट्टा और गढ़ा हसन गांव के सिक्कू कुमार तथा गढ़ा बहराम गांव के चुन्नू कुमार के पाॅकेट से एक-एक कारतूस बरामद किया गया. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने अपने साथियों के नाम का खुलासा किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है