14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाया नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के मकड़ीटोला में रविवार को बाया नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी़ इसके बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा़

नगर परिषद क्षेत्र के मकड़ीटोला में नदी में नहा रहे दो बच्चे डूबने लगे नदी किनारे खड़ा तीसरा बच्चा दोनों को बचाने के लिए नदी में कूदा तीनों बच्चों के पिता करते हैं मजदूरी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल प्रतिनिधि, साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के मकड़ीटोला में रविवार को बाया नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी़ इसके बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा़ स्थानीय गोताखोरों ने अमरुद्दीन के पुत्र रमजान (10), गुड्डू आलम के पुत्र शोयेब आलम उर्फ राजाबाबू (12) एवं अमजद अली के पुत्र अरमान अली (17) का शव नदी से निकाला. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ ग्रामीणों ने बताया कि इमलिया घाट पर गुड्डू आलम और शोयेब आलम नहा रहा था. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में जाने से डूबने लगा. यह देख नदी किनारे खड़ा अरमान अली दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद गया और बचाने का प्रयास करने लगा़ इस दौरान दोनों बच्चों को बचाने में वह भी डूब गया. ग्रामीण आनन-फानन में तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. तीनों की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए तीनों शवों को एसकेएमसीएच भेज दिया. अरमान अली एक बहन व तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. शोयेब आलम एक बहन व तीन भाइयों में दूसरा नंबर पर था. रमजान दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. तीनों के पिता मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. तीनों की मौत पर नगर परिषद की सभापति के पति जेपी गुप्ता, उप सभापति मो अलाउद्दीन, सशक्त स्थायी समिति सदस्य अनिल कश्यप, प्रभु राउत, वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान, अधिवक्ता विनोद कुमार ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें