वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर काॅलेजाें अब में केवल स्नातक व पीजी स्तर की पढ़ाई ही हाेगी. इस सत्र से इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं हाेगी. पिछले सत्र से ही नामांकन पर राेक लग गयी है. वहीं जिन छात्राें का एडमिशन सत्र 2023-25 में हुआ था, वे इस साल इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित 10 काॅलेजाें में इंटरमीडिएट की 13,346 सीट निर्धारित थी. सभी काॅलेजाें में साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स मिलकर एक हजार से अधिक सीटाें पर नामांकन हाेता था. मैट्रिक पास करने के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद काॅलेज ही हाेते थे, जिसके कारण एडमिशन के लिए हर साल मारामारी मचती थी. काॅलेजाें में इंटर स्तर के लिए लैब-लाइब्रेरी सहित सभी सुविधा व संसाधन भी उपलब्ध है. दूसरी ओर इससे काॅलेजाें की आय का एक बड़ा जरिया खत्म हाे जाएगा, जिसकी भरपाई काे लेकर याेजना तैयार की जा रही है. कई काॅलेजाें ने पीजी व वाेकेशनल के नये काेर्स शुरू करने की तैयारी की है. इसकाे लेकर विश्वविद्यालय काे प्रस्ताव भी भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है