14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं : विधान पार्षद

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं : विधान पार्षद

:: मुजफ्फरपुर के 69, वैशाली के 4, पूर्वी चंपारण के 2, सीतामढ़ी के 3, समस्तीपुर, शिवहर और सिवान के 1-1 शिक्षकों ने दिया आवेदन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एलएस कॉलेज के आचार्य जेबी कृपलानी सभागार में शुक्रवार को आयोजित शिक्षकों के दरबार में विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना. इस दौरान विधान पार्षद ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और सिवान के शिक्षकों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. वहीं मुजफ्फरपुर के 69, वैशाली के 4, पूर्वी चंपारण के 2, सीतामढ़ी के 3, समस्तीपुर, शिवहर और सिवान के एक-एक शिक्षक ने लिखित आवेदन दिया.

विधान पार्षद ने कहा कि अधिकांश मामले शिक्षकों के लंबित वेतन, अंतर-वेतन और उपभोग किये गए चिकित्सा अवकाश और मातृत्व अवकाश अवधि के भुगतान से संबंधित हैं. कई मामलों में दो-दो वर्ष पहले वेतन विपत्र डीपीओ कार्यालय में जमा किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया है. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि कमीशन नहीं देने के कारण उनका भुगतान लंबित रखा गया है और टालमटोल किया जा रहा है.

समाधान के लिए भेजा जा रहा आवेदन

विधान पार्षद ने चेतावनी दी कि जितनी भी समस्याएं आयी हैं. उनके समाधान के लिए सूची संलग्न कर संबंधित पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है. समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे स्वयं सक्षम पदाधिकारी के समक्ष धरना पर बैठेंगे. इसमें संलिप्त कर्मचारी एवं पदाधिकारी पर कार्रवाई होने तक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे. कार्यक्रम में प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद, अधिवक्ता शिक्षक अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, नीरज द्विवेदी, मेराजुल हक साबरी, राम सहाय, कमलेश कुमार, ओम प्रकाश ठाकुर, राकेश कुमार, समरेंद्र कुमार पवन आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

पीएम किसान योजना

किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा न आए तो क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub