इंस्टाग्राम पर यूपी के लड़के से हुआ इश्क, प्रेमी के पास जाने को जमकर हंगामा : स्टेशन रोड में पति- पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा : डायल 112 की टीम दोनों को पकड़ कर थाने लायी : पत्नी का आरोप पति भी दूसरे महिला से कर रहा बात संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोशल मीडिया के इस दौर में रिश्तों में बढ़ते तनाव का एक और मामला स्टेशन रोड इलाके में देखने को मिला, जहां एक हाई-वोल्टेज ड्रामा ने इलाके के लोगों को चौंका दिया. इंस्टाग्राम पर यूपी के एक युवक से इश्क होने के बाद एक विवाहित महिला अपने प्रेमी से मिलने की जिद पर अड़ गई, जिसके बाद उसके पति के साथ उसका जोरदार झगड़ा हुआ. जानकारी के अनुसार, महिला ने इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक से दोस्ती की थी, जो जल्द ही प्यार में बदल गयी. महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के पास जाने की जिद कर रही थी. जब पति ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी, जो देखते ही देखते एक बड़े हंगामे में बदल गयी. इस दौरान महिला ने अपने पति पर भी दूसरी महिला से बात करने का आरोप लगाया, जिससे मामला और भी गरमा गया. महिला घर से निकल गयी. वह यूपी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन रोड पहुंच गयी. इस बीच पीछे से उसका पति भी पहुंच गया.दोनों के बीच में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. इस दौरान दर्जनों लोगों की मौके पर भीड़ जुट गयी. पूरे विवाद की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को शांत कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हिरासत में लेकर नगर थाने ले आई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के आरोपों और पूरे मामले की जांच की जा रही है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि महिला के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: पिता से झगड़ा कर किया प्रेम विवाह, पति थाने पहुंच मांगने लगा तलाक : नव दंपत्ति के बीच काजीमोहम्मदपुर थाने पर हुआ ड्रामा : पुलिस ने काउंसलिंग कर दोनों को साथ में भेजा घर संवाददाता, मुजफ्फरपुर सर मेरी पत्नी मुझे पॉकेट खर्च नहीं देती है. पैसा मांगने पर लड़ाई करती है, मझे इसके साथ नहीं रहना है. मुझे तलाक दिलवा दीजिए. यह बातें मंगलवार की दोपहर काजीमोहम्मदपुर थाने पर पत्नी के साथ पहुंचा युवक ने जमादार अक्रम अंसारी से कहा. जमादार ने पहले युवक को शांत कराया. फिर, दोनों से अलग- अलग पूछताछ करके पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद उनकी काउंसलिंग करके दोनों को समझा- बुझा कर घर वापस भेज दिया. लड़की का कहना था कि वह एक क्रेडिट कार्ड की कंपनी में काम करती है. इंस्टाग्राम से हुए इश्क के बाद छह माह पहले एक युवक से वह प्रेम विवाह की थी. शादी के समय उसका प्रेमी भी एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था. शादी के बाद वह काम करना बंद कर दिया. इस बीच उसकी संगति गलत लड़कों से हो गयी. वह काम छोड़कर नशा करने लगा. हमेशा उससे रुपये की डिमांड करता है. पैसे नहीं देने पर मारपीट करता है. लड़की का आरोप था कि प्रेमी से शादी के बाद उसके पिता घर से निकाल दिया. अब उसका पति भी मारपीट करता है. अब वह कहां जाएगी. इसके बाद पुलिस ने लड़के को समझाया. फिर, वह थाने पर समझौता करते हुए कहा कि पत्नी को ठीक से रखेगा. इसके बाद पुलिस दोनों को घर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

