12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्या उत्थान योजना: पोर्टल पर नाम न होने से छात्राएं परेशान, डीएसडब्ल्यू कार्यालय में हंगामा

their names are not on the portal

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन में आ रही समस्याओं ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सोमवार को अफरातफरी मचा दी. कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करने के निर्देश के बावजूद, विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू (छात्र कल्याण) कार्यालय में पूरे दिन छात्राओं और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ लगी रही. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. छात्राओं का आरोप है कि वे कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक लगातार चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है. इसी बात को लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय के कर्मचारियों से उनकी बहस भी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभी केवल वे छात्राएं ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं, जिनका नाम पोर्टल पर पहले से उपलब्ध है. जिनका नाम पोर्टल पर नहीं है, उनके लिए अलग से पोर्टल खोला जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी होने का इंतजार करना होगा. गड़बड़ी वाले डॉक्यूमेंट्स को अब सीधे कॉलेज में जमा कराया जा रहा है. पहले यह प्रक्रिया डीएसडब्ल्यू कार्यालय में होती थी, लेकिन भीड़ और अफरातफरी को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिया है कि वे डॉक्यूमेंट्स एकत्र कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं, जिसके आधार पर सुधार किया जाएगा. यह स्थिति तब तक बनी रहेगी, जब तक सभी छात्राओं के डेटा को सही करके पोर्टल पर अपलोड नहीं कर दिया जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel