32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिले में बढ़ा लिंगानुपात, पहली बार महिला वोटर 900 के पार

जिले का कुल लिंगानुपात 901 हो गया है. 7 जनवरी को जारी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान यह आंकड़ा 894 था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. जिले का लिंगानुपात पहली बार 900 के पार पहुंच गया है, जो महिला मतदाताओं के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले का कुल लिंगानुपात 901 हो गया है. 7 जनवरी को जारी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान यह आंकड़ा 894 था. महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए गए, जिसके परिणामस्वरूप दो महीने में लिंगानुपात 900 के पार पहुंच गया. पारू विधानसभा क्षेत्र लिंगानुपात के मामले में सबसे आगे है, जहां यह आंकड़ा 923 हैं. मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र 912 के लिंगानुपात के साथ दूसरे स्थान पर है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि लिंगानुपात को और बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा. कुछ विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वहाँ भी लिंगानुपात में वृद्धि हो सके. उन्होंने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 34 लाख 31 हजार 522 हैं. 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन का कार्य भी चल रहा है. इसके अतिरिक्त, 11 हजार 942 मतदाताओं ने त्रुटि सुधार के लिए और 7989 मतदाताओं ने नाम विलोपित करने के लिए आवेदन जमा किये हैं, जिनकी सत्यापन प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel