31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंक बस उपलब्ध होने के बाद रूट होगा तय

The route will be determined after the pink bus becomes available.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार में महिलाओं के लिए सुरक्षित सड़क परिवहन सुनिश्चित करने हेतु पिंक बसों की शुरुआत पटना में से की जा रही है. लेकिन इसकी सुविधा मुजफ्फरपुर जिले में भी जल्द मिलेगी. बस मिलने के बाद उसके रूट का निर्धारण किया जायेगा. क्योंकि मुजफ्फरपुर शहर में फिलहाल सिटी बस सर्विस नहीं चलती है. बस मिलने के बाद उसे शहर या शहर से सटे क्षेत्र में कैसे चलाना इस पर विचार विमर्श किया जायेगा. यह बस सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होंगी. महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है. इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, सीसीटीवी कैमरे,जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ प्रत्येक सीट के नीचे एक पैनिक बटन, जिसे दबाने पर आपात स्थिति की सूचना पास के थाने या कंट्रोल रूम को मिल जाएगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) द्वारा इन सभी बसों का संचालन किया जाएगा. सभी बसें सीएनजी से चलने वाली है. इस बस में चालक व कंडक्टर सभी महिलाएं होंगी. ताकि महिलाओं यात्रा सुगम व बेहतर हो. इस संबंध में बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मुख्यालय से पिंक बस उपलब्ध होने के बाद वरीय पदाधिकारी से विचार विमर्श के बाद रूट का निर्धारण किया जायेगा. फिलहाल मुजफ्फरपुर डिवीजन को 40 सीट वाली तीस नयी बस मिली है, पहले से निगम के पास अपनी 165 बसें है, इन तीस के आने के बाद निगम के पास अपनी कुल बसों की संख्या 195 हो गयी. इसके अलावा अंडरटेकिंग में अन्य गाड़ियां चल रही है. वहीं जल्द 50 नयी इलेक्ट्रिक बस भी मिलने वाली है, इसके बाद यात्रियों को बेहतर बस सुविधा मिलेगी. इन नये बस के आने के बाद मुजफ्फरपुर से पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी आदि जिलों में परिचालन और सुगम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें