9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर बिहार में फिर बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया शुष्क रहने का पूर्वानुमान

The Meteorological Department issued a forecast of dry weather

मुजफ्फरपुर को छोड़ आसपास के जिलों में 3 व 4 सितंबर को होगी बारिश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे गर्मी बढ़ने की संभावना है. मंगलवार को दिन भर आसमान साफ रहा और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर को छोड़ कर आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. बता दें कि अचानक से बदल रहे मौसम से घरों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गयी है.

बढ़ेगा तापमान, चलेगी पूरवा हवा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस दौरान 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.

कहीं-कहीं हो सकती है बारिश

हालांकि, राहत की बात यह है कि 3 और 4 सितंबर के आसपास सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बाकी जगहों पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel