कोर्ट ने मीनापुर थानाध्यक्ष से मांगी मामले की पूरी रिपोर्ट
मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहां गांव से पांच दिसंबर, 2022 को लापता हुए युवक का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामले के संबंध में मीनापुर थाना में एफआइआर दर्ज है, लेकिन पुलिस के द्वारा अबतक मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, सूचक का कहना था कि किसी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दो किलो लहसुन और 500 रुपये की मांग की गयी थी, जिसे देने में सूचक ने असमर्थता जतायी. उसने पुलिस पदाधिकारी को बताया था कि उसके घर में खाने के लिए 50 ग्राम भी लहसुन नहीं है, तो वह दो किलो लहसुन और 500 रुपये कैसे दे सकता है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. वहीं गुरुवार को पीड़ित के अधिवक्ता और मानवाधिकार मामलों के जानकार अधिवक्ता एसके झा ने कोर्ट को सारी बातों से अवगत कराया, कोर्ट के द्वारा मीनापुर थानाध्यक्ष से वर्ष 2022 से लेकर अबतक की पूरी जांच रिपोर्ट की मांग की गयी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में पीड़ित योगेंद्र भगत अधिवक्ता एसके झा के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है