12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिन बाद बदल जाएगी मुजफ्फरपुर जंक्शन की पहचान

The identity of Muzaffarpur Junction

1 सितंबर से सोनपुर मंडल से अलग होकर समस्तीपुर मंडल में होगा शामिल, नौ स्टेशन एक साथ होंगे शिफ्ट

मुख्य बातें

एक सितंबर से मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर मंडल के अधीन होगा

समस्तीपुर के सीनियर डीओएम ने टीम संग स्टेशन और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

रामदयालु स्टेशन को तय किया गया है सोनपुर और समस्तीपुर मंडल की सीमा

कर्मचारियों के तबादले और नई व्यवस्था की तैयारी शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन अब जल्द ही अपनी पहचान बदलने जा रहा है. पूर्व में हुई घोषणा के अनुसार, 1 सितंबर से यह स्टेशन सोनपुर मंडल से अलग होकर समस्तीपुर मंडल में शामिल हो जाएगा. इस बड़े बदलाव में अब महज चार दिन बचे हैं, जिसके चलते रेलवे अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है. बुधवार को समस्तीपुर मंडल के सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर (डीओएम) अपनी एक टीम के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन के साथ-साथ कंट्रोल रूम का भी बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिचालन से लेकर लाइन और अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली. बाद में, टीम ने रामदयालु और नारायणपुर स्टेशन का भी निरीक्षण किया. यह जानकारी सामने आई है कि रामदयालु स्टेशन ही सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के बीच की नयी सीमा होगा. बता दें कि मुजफ्फरपुर सहित नौ स्टेशन एक साथ समस्तीपुर में शामिल होगा. निरीक्षण के दौरान एरिया मैनेजर रवि शंकर महताे, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

कर्मचारियों का तबादला और नयी व्यवस्था

इस मंडल परिवर्तन के साथ ही बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के तबादले की भी तैयारी चल रही है. कई कर्मचारियों ने अपनी इच्छा से तबादले के लिए आवेदन भी दिया है. यह नयी व्यवस्था शुरू होने से पहले स्टेशन पर काफी हलचल की स्थिति बनी हुई है. उम्मीद है कि यह बदलाव मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में रेल परिचालन को और बेहतर बनाएगा.

मुजफ्फरपुर के साथ ये 9 स्टेशन जाएंगे समस्तीपुर मंडल में

मुजफ्फरपुर जंक्शन (MFP).

नारायणपुर अनंत (NRPA).

सिलौत (SLT).

सिहो (SIHO).

ढोली (DOL).

दुबहा (DUBH).

विष्णुपुर बथुआ हॉल्ट (VBH).

खुदीराम बोस पूसा (KRBP).

कर्पूरीग्राम (KPGM).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel