: रसूलपुर वाजिद मोहल्ले की घटना: लोग पीट- पीटकर हत्या की आशंका : मृतक की नही हो सकी है पहचान संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के रसूलपुर वाजिद मोहल्ले में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक के पूरे शरीर पर मारपीट के जख्म के निशान है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि सोमवार की देर रात मारपीट करने के बाद कुछ लोग युवक को अधमरा करके खेत में छोड़ दिया था. युवक को तड़पता देखकर डायल 112 पर सूचना दिया. गश्ती टीम पहुंची लेकिन उसको पागल समझ कर इलाज के लिए नहीं ले गयी. सुबह जब ग्रामीण उठे तो देखा कि वह मृत पड़ा हुआ है. युवक की मौत की सूचना मिला तो पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक लाल रंग का अंडरवियर और सफेद रंग की बनियान पहने हुए हैं. ग्रामीण का कहना है कि सोमवार की रात 11 बजे के आसपास एक युवक जख्मी हालत में उनके घर के बाहर आकर बेहोश हो गया. वे लोग तुरंत डायल 112 पर सूचना दिया. पुलिस आयी लेकिन , युवक को इलाज के लिए नहीं ले गयी. ग्रामीण का कहना शरीर पर जख्म के निशान थे इसलिए वे लोग अस्पताल नहीं ले गए. युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली व स्थानीय ग्रामीण की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. अगर समय पर पुलिस उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाती तो वह जिंदा रहता. वहीं, स्थानीय ग्रामीण भी इंसानियत का परिचय देते हुए इलाज के लिए भर्ती करवा देता तो उसकी जान नहीं जाती. घटनास्थल पर जांच को पहुंचे दारोगा बिट्टू कुमार का कहना है कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

