19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले सप्ताह शुरू होगी लॉ कोर्स में नामांकन प्रक्रिया

The admission process for law courses will begin next week

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू लॉ कोर्स में नामांकन के लिए अगले सप्ताह आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. विवि ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार एलएलबी व प्री-लॉ कोर्स में नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. दरअसल विवि से संबद्ध दर्जन भर से अधिक कॉलेजों में लॉ कोर्स संचालित होते हैं. इन सभी कॉलेजों की बार काउंसिल से मान्यता, सरकार से एफिलिएशन व अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद इन कॉलेजों के नाम विवि के ऑनलाइन पोर्टल पर जोड़े जायेंगे. इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले सत्र से ही विवि ने लॉ कोर्स में नामांकन के लिए केंद्रीकृत प्रणाली (सेंट्रलाइज्ड सिस्टम) को अपनाया है. इसके तहत, छात्रों को एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के आधार पर विवि द्वारा ही कॉलेज आवंटित किया जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग डेढ़ महीने का समय लगने की उम्मीद है. कॉलेजों की यह है मांग इस वर्ष मार्च में ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो चुका है, लेकिन अब तक नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण कॉलेजों में सीटों को भरना मुश्किल हो सकता है. इसे देखते हुए पिछले महीने भर से कॉलेज प्रशासन विवि से जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध कर रहे थे. विवि ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Premanshu Shekhar
Premanshu Shekhar
I have 16 years of journalism experience, working as a Bureau Chief at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on crime,political, social, and current topics.I have experience covering assembly and parliamentary elections reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel