वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया. आरोपी 14017 सद्भावना एक्सप्रेस के यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. आरपीएफ के जवानों ने प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच पर एक युवक को संदेह के आधार पर रोका. तलाशी के दौरान पता चला कि उसने सीतामढ़ी के राजा परसौनी थाना क्षेत्र के हीरा कन्हौली निवासी चांद अंसारी का मोबाइल चुराया था. चांद अंसारी ने आरपीएफ की मदद से जीआरपी मुजफ्फरपुर में आरोपी इकबाल आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इकबाल आलम मिठनपुरा के पुरानी बाजार का रहने वाला है. फिलहाल, रेल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. चोर को पकड़ने वाली टीम में जमादार आनंद कुमार, प्रधान आरक्षी सुशील कुमार, आरक्षी राघवेन्द्र ठाकुर और आरक्षी राजू कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

