ePaper

शहर में मानसून की झमाझम, तापमान में गिरावट, किसानों को मिली राहत

11 Aug, 2025 7:07 pm
विज्ञापन
शहर में मानसून की झमाझम, तापमान में गिरावट, किसानों को मिली राहत

Temperatures drop, farmers get relief

विज्ञापन

जिले में अब तक 93 फीसदी धान की रोपनी का टारगेट पूरा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मानसून के सक्रिय होने से उत्तर बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक झमाझम बारिश हुई, जिसने मौसम को खुशनुमा बना दिया. इस बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में 20.2 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इस लगातार बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट आयी है. जहां सामान्य दिनों में तापमान काफी अधिक रहता था, वहीं अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर केवल 7 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जो मौसम के मिजाज में आए बड़े बदलाव को दर्शाता है. सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.1 डिग्री कम) और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री कम) दर्ज किया गया. हवा की गति 5.2 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इसकी दिशा पछुआ थी. दूसरी ओर जिले में अब तक 93 फीसदी धान की रोपनी हो चुकी है.

आज और कल अधिक बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि मानसून अभी 14 अगस्त तक सक्रिय रहेगा. विशेष रूप से मंगलवार और बुधवार को अधिक बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम और भी सुहावना हो जाएगा. इस पूर्वानुमान से आम जनता के साथ-साथ किसानों के चेहरों पर भी खुशी दिख रही है.

जिले में 1.42 लाख हेक्टेयर में हुई धान रोपनी

जिला कृषि विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक जिले में 1.42 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी हो चुकी है, जबकि इसका लक्ष्य 1.52 हेक्टेयर था, ऐसे में करीब 93 फीसदी धान रोपनी का लक्ष्य पूरा हो चुका है. इस संदर्भ में पटना विभाग को भी रिपोर्ट भेजी गयी है. बता दें कि यह बारिश उन किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है, जिन्होंने हाल ही में धान की रोपनी की है. लगातार बारिश से उनके खेतों में पर्याप्त पानी जमा हो गया है, जिससे धान की फसल को जीवनदान मिला है. कई किसान जिन्होंने अब तक रोपनी नहीं की थी, उन्हें भी अब रोपनी का काम शुरू करने का मौका मिल गया है. यह बारिश न केवल फसलों के लिए फायदेमंद है, बल्कि मिट्टी की नमी को भी बनाए रखेगी, जिससे भविष्य में फसलों को भी फायदा होगा. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान ने कृषि क्षेत्र में एक नयी उम्मीद जगा दी है. किसान उम्मीद कर रहे हैं कि अगर यह बारिश इसी तरह जारी रही तो इस साल अच्छी फसल होने की पूरी संभावना है, जिससे उनकी मेहनत सफल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
LALITANSOO

लेखक के बारे में

By LALITANSOO

LALITANSOO is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
शहर में मानसून की झमाझम, तापमान में गिरावट, किसानों को मिली राहत