21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग का लक्ष्य 283 करोड़, हासिल किये 268 करोड़ रुपये

परिवहन विभाग का लक्ष्य 283 करोड़, हासिल किये 268 करोड़ रुपये

परिवहन विभाग का लक्ष्य 283 करोड़, हासिल किये 268 करोड़ रुपये

192 करोड़ रुपये का राजस्व टैक्स की राशि से मिला

आठ करोड़ रुपये का राजस्व जुर्माना से और 52 करोड़ रुपये शुल्क से प्राप्त हुई

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला परिवहन विभाग ने हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य का करीब 95 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है. विभाग द्वारा जिला परिवहन कार्यालय का सालाना लक्ष्य 283.67 करोड़ रुपये था, जिसके बदले 268.43 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. इस उपलब्धि पर विभाग के सचिव ने डीटीओ, एमवीआइ, इएसआइ, लिपिक, प्रोग्रामर, ऑपरेटर, सिपाही सभी को बधाई दी है. सबसे अधिक 192.40 करोड़ रुपये कुल टैक्स की राशि मद में मिले है. वहीं परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, गाड़ी ट्रांसफर, फिटनेस, परमिट आदि शुल्क मद में 52.55 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई. इसके अलावा शमन मद में करीब आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. शमन अर्थात विभाग के पदाधिकारियों पर सड़क पर जांच कर परिवहन नियम के उल्लंघन के तहत यह राजस्व प्राप्त हुआ है. वहीं सड़क सुरक्षा मद में 15.43 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी, ऑपरेटर व सिपाही के सामूहिक प्रयास से 90 प्रतिशत से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. आगे भी विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लिए कार्रवाई की जायेगी.

माह : निर्धारित लक्ष्य : प्राप्त राजस्व की राशि

– अप्रैल : 22.69 करोड़ : 19.58 करोड़

– मई : 28.37 करोड़ : 26.35 करोड़

– जून : 22.69 करोड़ : 22.60 करोड़

– जुलाई : 22.69 करोड़ : 19.52 करोड़

– अगस्त : 19.86 करोड़ : 19.02 करोड़

– सितंबर : 19.86 करोड़ : 19.89 करोड़

– अक्टूबर : 25.53 करोड़ : 22.20 करोड़

– नवंबर : 28.37 करोड़ : 29.24 करोड़

– दिसंबर : 19.86 करोड़ : 21.62 करोड़

– जनवरी : 25.53 करोड़ : 21.70 करोड़

– फरवरी : 22.69 करोड़ : 23.37 करोड़

– मार्च : 25.53 करोड़ : 23.26 करोड़

– कुल लक्ष्य : 283.67 करोड़ : 268.43 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें