:: बरियारपुर के बहादुरपुर गांव निवासी मनोज साह की पुत्री थी सुरुचि
:: अपने नाना-नानी के साथ कुंभ में स्नान करने जा रही थी प्रयागराज
प्रतिनिधि, सकरा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में सकरा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र बहादुरपुर गांव निवासी मनोज साह की पुत्री सुरुचि कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में उसके नाना-नानी की मौत हुई है. मौत की जानकारी पिता ने शनिवार की देर रात बहादुरपुर गांव स्थित अपने माता पिता को मोबाइल पर दी. मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. सुबह होते ही दरवाजे पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी.युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार साह एवं मृतका के दादा नरेश साह ने बताया कि उसका पुत्र सपरिवार अपने सास ससुर के साथ विगत कई वर्षों से दिल्ली में रहता है. उसका पुत्र मनोज ने बीती रात मोबाइल पर फोन कर बताया कि सुरुचि अपने नाना-नानी के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के क्रम में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गयी थी. रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हो गयी है. भगदड़ में कुचल कर सुरुचि एवं उसके नाना नानी की दर्दनाक मौत हो गयी है. उसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बताया कि सुरुचि के नाना नानी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. इसकी जानकारी सुरुचि को हुई. वह भी नाना नानी के साथ कुंभ स्नान के लिए जिद करने लगी. इसपर नाना नानी उसे भी अपने साथ लेकर कुंभ स्नान जा रहे थे. लोगों ने बताया कि शव दिल्ली से बहादुरपुर के लिए वाहन से लाया जा रहा है. सोमवार को शव गांव पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली में ऑटो चालक है मनोज
दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मृत सुरुचि के पिता दिल्ली में सपरिवार वर्षों से रहता है. उसके साथ समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी उसके सास ससुर भी सपरिवार रहते हैं. सुरुचि एक भाई एवं एक बहन थी. वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी. मनोज ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
विधायक अशोक कुमार चौधरी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. विधायक ने बताया कि इस तरह की घटना हृदय विदारक है. उन्होंने परिजन को दुख की घड़ी में धैर्य रखने एवं ईश्वर से कष्ट सहने की सहन शक्ति की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है