मुजफ्फरपुर. नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट परिसर से हनुमान मंदिर के समीप से शराब के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गयी है. उसके पास से असम निर्मित 13 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुअनि सत्येंद्र कुमार के बयान पर पकड़े गये सप्लायर, शराब देने वाले और जिन्हें शराब देनी थी. तीनों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास से पप्पू कुमार पर संदेह होने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से कुल 13 बोतल असम निर्मित शराब बरामद की गयी. उसने बताया कि मिठनपुरा चौक के पास के निवासी रंजीत कुमार ने उसे बैग दिया था. साथ ही कोर्ट परिसर में मनीष कुमार को देना था. वह बैग लेकर मनीष को देने पहुंचा था. इसी दौरान उसे दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सप्लायर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है