संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखाड़ाघाट रोड में एक स्कूल में सीबीएसइ की दसवीं की परीक्षा देने आये छात्र को प्रोटेक्शन गैंग के युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. छात्र को स्कूल परिसर से खींचकर युवक सड़क पर घसीटते हुए गली में ले जाने लगा. यह देखकर दूसरे छात्रों के परिजनों ने विरोध किया. लोगों को जुटता देख प्रोटेक्शन गैंग के लड़के स्कूटी मौके पर ही छोड़कर भाग निकले. जख्मी छात्र भी शहर के प्रतिष्ठित स्कूल का छात्र है. हालांकि, उसने घटना को लेकर थाने में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी है.
स्थानीय लोगों का कहना था कि छात्र जीरोमाइल की ओर से आया है. स्कूल के अंदर जा ही रहा था कि बाइक व स्कूटी पर सवार होकर छह लड़के आये व छात्र के साथ मारपीट करते हुए स्कूल के गेट से बाहर खींच लिया. उसको पीटते हुए बीच सड़क पर ले गये. छात्र नहीं जा रहे थे, तो उसको घसीटते हुए गली में ले जाने लगे. इसके बाद दूसरे छात्रों के परिजनों ने विरोध शुरू किया. तब जाकर प्रोटक्शन गैंग के हमलावर लड़के वहां से भाग गये. घटनास्थल पर ही एक स्कूटी छूटी थी जिसे दोपहर बाद दूसरे लड़के को भेजकर मंगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है