वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना चाैक स्थित श्री बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर सह महामाया स्थान जो कि न्यास पर्षद के अंतर्गत है. उक्त जमीन पर हो रहे निर्माण पर अविलंब रोक लगाते हुए शिकायत पत्र के आलोक में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद प्र.स. अधीक्षक ने जांच कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को डीएम व एसएसपी से अनुरोध किया है. पत्र में बताया गया कि सेवायत संजय कुमार ओझा द्वारा पर्षद में आवेदन दिया गया. जिसमें आरोप लगाया गया कि मंदिर की जमीन ओम प्रकाश शर्मा उर्फ झुन्नु शर्मा, रंजीत मिश्रा, पप्पू चंद्रवंशी द्वारा व्यवसायिक मकान बनाकर उसके व्यवसायिक उपभोग कर अपनी निजी आय करना चाहते है. इसको लेकर इन्होंने मंदिर के जमीन पर हो रहे निर्माण पर तत्काल रोक लगाने आग्रह पर्षद से किया है. जिसके आलोक में पर्षद द्वारा निर्माण पर रोक लगाने को लेकर पत्र लिखा है. कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ एसडीओ पूर्वी, सीओ मुशहरी, थानाध्यक्ष को भी पत्र की कॉपी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है