वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. सिकंदरपुर स्टेडियम के रुके हुए निर्माण कार्य को अब तेजी मिलेगी. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नव राइज लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत, स्टेडियम के शेष कार्यों को अगले छह महीनों में पूरा किया जायेगा. मंगलवार को स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक विक्रम विरकर की उपस्थिति में यह एकरारनामा हुआ. इस परियोजना के पूरा होने से मुजफ्फरपुर के खेल परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव आयेगा. स्टेडियम में क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्क्वैश और तैराकी जैसी आधुनिक खेल सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, डे-नाइट मैचों के लिए चार हाई मास्ट फ्लड लाइटें भी लगाई जायेंगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. इस स्टेडियम में छत वाली गैलरी, क्रिकेट पिच, छह लेन का एथलेटिक्स ट्रैक, छह लेन का लंबा स्विमिंग पूल, सुरक्षा केबिन, सीसीटीवी निगरानी, स्कोर बोर्ड, पांच हजार क्षमता की वीआईपी गैलरी और एक मीडिया सेंटर भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है