41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सोना जैसे उछल रही चांदी, नया रेट एक लाख रुपये

चांदी अब तक के उच्चतम शिखर पर पहुंच गयी है. नया रेट एक लाख रुपये प्रति किलो है. 24 कैरेट सोना की कीमत 90 हजार को पार कर 91,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुमार गौरव / मुजफ्फरपुरलग्न शुरू होते ही सोने व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जो लग्न समाप्त होने के बाद भी जारी है. चांदी भी सोना जैसे ही उछाल मारती दिख रही है. चांदी अब तक के उच्चतम शिखर पर पहुंच गयी है. नया रेट एक लाख रुपये प्रति किलो है. 24 कैरेट सोना की कीमत 90 हजार को पार कर 91,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गयी है. यह अबतक के सोने का सर्वाधिक भाव है. रेट के उतार चढ़ाव को देखें तो नवंबर की तुलना में सोना में 13,000 रुपये तो चांदी में 12,000 रुपये की तेजी आयी है. भाव के उतार चढ़ाव का असर पूरी तरह से लग्न के खरीदारी पर देखने को मिला. इस क्रम में उधारी का धंधा तो बिल्कुल समाप्त हो गया है. दुकानदार भी करें तो क्या करें, यहां तो भाव हर सप्ताह बढ़ रहा है. ग्राहक व दुकानदार के बीच जो सालों से संबंध बना था, वह भी अब टूट रहा है.

गहनों की खरीदारी पर दिख रहा असर

दिसंबर के अंत से भाव में जो तेजी शुरू हुई है, वह लगातार जारी है. बीच-बीच में कभी रेट में थोड़ी बहुत कमी आती है. तीन जनवरी को सोना व चांदी में 1000 रुपये, 9 जनवरी को चांदी में 1000 रुपये, 10 जनवरी को सोना में 500 व चांदी में 1000 रुपये, 16 जनवरी को 1000 रुपये, 21 जनवरी को 1000 रुपये, 24 जनवरी को 500 रुपये, 29 जनवरी को 500 रुपये, 30 जनवरी को सोना में 500 व चांदी में 1000, 31 जनवरी को 1000, 4 फरवरी को 1000, 5 फरवरी को 1000, 8 फरवरी को एक हजार, 11 फरवरी को 500, 19 फरवरी को सोना व चांदी में 1000 रुपये की तेजी आयी थी. चार मार्च को सोना व चांदी में एक-एक हजार रुपये, 11 मार्च को चांदी में 1000, फिर 18 मार्च को सोना व चांदी के भाव में एक-एक हजार रुपये की तेजी आयी है. सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव के उतार चढ़ाव से ग्राहकों को असमंजस की स्थिति में नवंबर में सुधार हुआ था. लेकिन दिसंबर के अंत के बाद से लगातार भाव में तेजी जारी है. इसका असर काफी खरीदारी पर पड़ रहा है. लग्न भी समाप्त हो चुका है और भाव में तेजी जा रही है. इसका असर आभूषण की खरीदारी पर काफी पड़ रहा है. लोगों के खरीदारी का बजट भी काफी कम गया है.

मुजफ्फरपुर सर्राफा भाव

* 24 कैरेट सोना 91,000 रुपये प्रति दस ग्राम* 22 कैरेट सोना 83,700 रुपये प्रति दस ग्राम* 18 कैरेट सोना 74,600 रुपये प्रति दस ग्राम

* चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel