वार्ड सात के उपभोक्ताओं ने घटतौली की बात स्वीकारी मुशहरी़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमलेश कुमार ने सोमवार को प्रखंड की छपरा मेघ पंचायत के डीलर पिंटू कुमार के दुकान की जांच की. रविवार को खाद्यान्न वितरण में लाभुकों ने कम राशन दिये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. लाभुकों को जो खाद्यान्न दिया गया, वह दो किलो से चार किलो तक कम था. इसका विरोध लाभुकों ने किया था. इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी गयी. इसी आलोक में सोमवार को उक्त अधिकारी डीलर के घर जांच करने पहुंचे, जहां पूर्व से ही डीलर के समर्थक आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे. उन सभी ने जांच अधिकारी को बताया कि हम सभी का खाद्यान्न का वजन कभी नहीं घटा, जबकि एक-दो किलो हमेशा बढ़ ही जाता है. इस बात पर कन्हाई सिंह ने कहा कि वार्ड सात के लोगों का अनाज घट जाता है और यहां बयान देने वाले का वजन बढ़ जाता है. कृपया वार्ड सात में जांच कर ली जाए तो सच सामने आ जायेगा. जांच अधिकारी उसके बाद छपड़ा के वार्ड सात में लाभुक से मिल कर बयान लिया़ जांच अधिकारी ने सभी का बयान लिखित लिया और राशन कार्ड नंबर सहित हस्ताक्षर भी कराया. बयान दर्ज कराने वालों में उर्मिला देवी, पवन देवी, सिया देवी, शिव कुमारी देवी, टीना देवी, सुदामा देवी, विभा देवी, मीरा देवी, काजल कुमारी, शांति देवी, सुदामा देवी, प्यारे महतो, मिंटू साह, गीता देवी सहित 24 लोग शामिल हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि डीलर पिंटू कुमार की शिकायत कई बार से मिल रही थी. उपभोक्ताओं द्वारा घटतौली की पुष्टि की गयी है. डीलर का व्यवहार लाभुक के साथ ठीक नहीं हाेने का मामला सामने आया है. जांच प्रतिवेदन अनुमंडल अधिकारी पूर्वी को दिया जायेगा. कार्रवाई उच्चधिकारी द्वारा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

