13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेटफॉर्म-6 पर लगने लगा शेड, बदलाव से पहले रफ्तार तेज

Shed started on platform-6

नये मंडल में शामिल होने के बाद ही शिफ्टिंग सहित कई मुद्दों पर होगा निर्णय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन अब आने वाले दिनों में एक नये रूप में नजर आएगा. प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर यात्री शेड लगाने का काम शुरू हो चुका है, जिससे यात्रियों को गर्मी और बारिश से राहत मिलेगी. इस काम के लगभग पूरा होने के बाद, प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर भी इसी तरह का ब्लॉक लेकर काम शुरू किया जाएगा. जंक्शन पर यह बदलाव उस समय हो रहा है जब एक बड़ा प्रशासनिक परिवर्तन होने वाला है. महज तीन दिनों बाद, यानी 1 सितंबर से, मुजफ्फरपुर जंक्शन आधिकारिक तौर पर सोनपुर मंडल से अलग होकर समस्तीपुर मंडल में शामिल हो जाएगा. इस बदलाव को लेकर अधिकारियों का आना-जाना बढ़ गया है. ऐसे में लंबे समय से नये कंबाइंड बिल्डिंग में शिफ्टिंग का मुद्दा भी अब नये मंडल के अधीन ही होगा. दूसरी ओर दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्व नजदीक आ रहे हैं. इस दौरान जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ती है. नये मंडल के तहत अब भीड़ नियंत्रण (क्राउड कंट्रोल) की तैयारी जोर-शोर से की जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में नयी मुख्य बिल्डिंग का निर्माण भी तेजी से चल रहा है, जो जंक्शन की खूबसूरती और सुविधाओं को बढ़ाएगा. हालांकि, इस प्रशासनिक बदलाव के बीच यूटीएस यानी अनारक्षित टिकट प्रणाली की शिफ्टिंग को लेकर अभी भी माथापच्ची जारी है. रेलवे अधिकारियों के बीच इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है, लेकिन उम्मीद है कि नये मंडल में शामिल होने के बाद इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel