27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ओएमआर शीट पर गलत बार कोड चढ़ाने में आरोपी सेक्रेसी पर्सन गिरफ्तार

ओएमआर शीट पर गलत बार कोड चढ़ाने में आरोपी सेक्रेसी पर्सन गिरफ्तार

Audio Book

ऑडियो सुनें

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का मामलापुलिस ने नारायणपुर पताही से धरा2023 में अपर समाहर्ता ने किया था केस

परीक्षार्थी सपना समेत नौ बने थे आरोपी

मुजफ्फरपुर.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में परीक्षार्थी सपना कुमारी के रोल कोड, रोल नंबर व उत्तर पुस्तिका के बार कोड में गड़बड़ी करने के मामले में फरार आरोपी नारायणपुर पताही निवासी राज कमल कुमार को मिठनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ तत्कालीन आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता डॉ अजय कुमार ने 26 मई 2023 को केस दर्ज कराया था. इसमें सपना के अलावा नौ अन्य और लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. राज कमल कुमार से गुरुवार को मिठनपुरा थाने पर पूछताछ की गयी. उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. वहीं, केस में नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

मिठनपुरा थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के विज्ञान विषय की बार कोडिंग का काम जिला स्कूल के हॉल में किया जा रहा था. प्रश्नगत बारकोड के स्टिकर संख्या – 511224391 एवं 511224392 दोनों की एक ही टेबल 61 पर सेक्रेसी पर्सन के रूप में प्रभात कुमार व टेबल 55 पर राजकमल को बारकोडिंग की जिम्मेवारी दी गयी थी. छानबीन में पाया गया कि यूएचएस बसंतपुर चैनपुर स्कूल की परीक्षार्थी सपना कुमारी को अवांछित लाभ पहुंचाने के लिए प्रभात कुमार द्वेय ने श्याम व राजकमल को प्रभाव में लेकर परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका पर गलत बार कोड का स्टिकर लगा दिया था. इसी तरह सामाजिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में विपिन कुमार व संदीप कुमार ने गलत बार कोड लगाया था. अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका में सन्नी कुमार व चंदन कुमार के सहयोग से गलत बार कोड लगाया गया था. तीनों मामलों में सपना को अवांछित लाभ पहुंचाने के लिए दोनों सेक्रेसी पर्सन ने गलत घोषणा पत्र जारी किया था. इसके अलावा अलग- अलग तिथि में बार कोडिंग टेबल 55, 50 व 85 पर प्रतिनियुक्त सेक्रेसी पर्सन ने सपना को लाभ पहुंचाने में बार कोडिंग में गड़बड़ी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel