-त्योहार को लेकर एटीएम का ट्रांजेक्शन बढ़ा-होली तक निकासी की सीमा 20 करोड़ तक
– कई एटीएम में दो बार होती कैश लोडिंगमुजफ्फरपुर.
त्योहारी सीजन में कैश की डिमांड काफी बढ़ गयी है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जहां जिले में प्रतिदिन एटीएम से ट्रांजेक्शन 10 करोड़ से अधिक का था, वहीं इन दिनों 16 करोड़ रुपये हो गया है. होली तक यह सीमा 20 करोड़ हो जायेगी. लोग जमकर मार्केटिंग कर रहे हैं.जिले में विभिन्न सरकारी व निजी बैंकों के एटीएम, रिसाइकलर और कैश डिपोजिट मशीन की संख्या करीब चार सौ है. इसमें शहरी क्षेत्र के सभी एटीएम में जमकर निकासी हो रही है. ग्रामीण इलाकों के मुख्य बाजार में स्थित एटीएम से खूब कैश निकल रहा है. त्योहारी सीजन को लेकर वरीय अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि एटीएम व्यवस्था को पूरी तरह से चालू रखे. एटीएम से जितना अधिक कैश की निकासी होगी, बैंक शाखाओं में नकद निकासी करने वाले ग्राहकों की भीड़ कम होगी. शहर में दो दर्ज से अधिक एटीएम के ऐसे साइट्स है जहां प्रतिदिन सुबह व शाम दो बार कैश लोडिंग करनी पड़ती है. इन एटीएम का कैश जल्दी समाप्त हो जाता है. एटीएम में डालने वाले करेंसी नोटों की कोई कमी नहीं है. कैश लोडिंग एजेंसी के कर्मी भी बैंक खुलने से पहले करेंसी चेस्ट शाखाओं के पास अपने वैन व कागजात लेकर जमे रहते है. शाखा के खुलते ही कैश लेकर लोडिंग के लिए निकल पड़ते है. अधिकांश एटीएम में कैश लोडिंग का काम निजी एजेंसी के माध्यम से ही होता है. कैश लोड करने वाले कर्मियों की माने तो बीते दो चार दिन से अचानक से नकद निकासी काफी बढ़ी है. बैंक शाखाओं में नकद निकासी करने वाले ग्राहकों में अधिक संख्या पेंशनरों की ही है. साइबर ठगी के डर से बहुत से पेंशनर पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा में जाना पसंद करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है