वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक विशेष अभियान चलाया गया. एसआइ गोकुलेश पाठक और एसआइ महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में स्टाफ ने शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक गाड़ी संख्या 15052 अप (पूर्वांचल एक्सप्रेस) के यात्रियों को जागरूक किया. इस दौरान लाउडस्पीकर और बैनर-पैम्फलेट का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों को कई अहम बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. उन्हें बिना टिकट यात्रा न करने, अनाधिकृत रूप से चेनपुलिंग न करने, और रेल लाइन पार न करने की सख्त हिदायत दी गयी. इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेनों की छत, पायदान या दरवाजे पर लटक कर यात्रा न करने, नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहने, गेट पर बैठकर मोबाइल न चलाने की बात कही गयी. दीपक – 22
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

