अष्टयाम में शामिल होने के लिए ससुराल आया था संदीप मुसहरी के रोहुआ आपूछ से तेल लेने के लिए शहर आ रहा था मिठनपुरा में पूर्वी चंपारण के युवक की मौत, परिजनों में मची चित्कार मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मलंग स्थान चर्च के समीप गुरुवार की अलस्सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वह पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना के पुछरिया का रहने वाला था. उसकी पहचान संदीप सहनी (23) के रूप में की गयी. हादसा तक हुआ जब वह मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ आपूछ स्थित ससुराल से तेल लेने के लिए शहर आ रहा था. रास्ते में रखे पत्थर से बाइक टकरा गयी. संतुलन खो देने के बाद बाइक सड़क से गड्ढे में पलट गयी. सिर में ज्यादा चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. राहगीरों ने पीएसआइ मिथुन कुमार को खबर दी. शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इधर यह खबर संदीप के परिजनों को भी पता चली. इससे परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. वे लोग ससुराल में अष्टयाम में शामिल होने के लिए आये थे. संदीप के साले मुसहरी के रोहुआ आपूछ के चंदन कुमार सहनी ने मिठनपुरा थाने में फर्द बयान दर्ज कराया है. थानेदार रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि सड़क हादसे में पूर्वी चंपारण के युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क किनारे पत्थर से टकरायी बाइक, ससुराल आये युवक की मौत
सड़क किनारे पत्थर से टकरायी बाइक, ससुराल आये युवक की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement