Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई है. वहीं एक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायल का इलाज शहर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. पूरा मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहेता चौक है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान रामपुर हरी थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के रहने वाले अमन कुमार और उसकी मां ललिता देवी के रूप में की गई है. वहीं, घायल मृतक की बहन है.
सामने से आ रही कार ने मारी टक्कर
मृतक के चाचा ने बताया, “सभी बाइक पर सवार होकर गरहां पशु मेला देखने गए थे. देर रात मेला से वापस आते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों लोग सड़क पर गिर गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि भतीजे अमन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ ने दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचाया. इलाज के दौरान मृतक के मां की भी मौत हो गई. भतीजी की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख कार चालक मौके से फरार होने की कोशिश की. लेकिन, लोगों ने उसे पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. भतीजी को अभी प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.