:: 1992-95 में एलएस कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण हुए थे अभिजीत सिन्हा, वर्तमान में आइसीआइसीआइ बैंक में हैं रीजनल हेड मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं देश भर के प्रमुख संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं. शहर के अघोरिया बाजार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अभिजीत सिन्हा ने एलएस कॉलेज से सत्र 1992-95 में स्नातक उत्तीर्ण किया था. उन्होंने भौतिकी से पढ़ाई की थी. उस समय सत्र विलंब था इस कारण परीक्षा 1996 में हुई थी. अभिजीत वर्तमान में आइसीआइसीआइ बैंक में पुणे में रीजनल हेड के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि कक्षाओं की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी. इस दौरान एलएनटी कॉलेज में संचालित सर्व से जुड़ने का मौका मिला. यहां से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू हुई. यहां बड़ी संख्या में युवाओं का समूह जीडी, इंटरव्यू और अन्य विधाओं की तैयारी करते थे. 2003 में एक निजी कंपनी में जॉब मिला. फिर यहां से बढ़ते चले गए. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए उन्होंने कहा कि समाचार पर नियमित रूप से नजर रखने की जरूरत है. इसके लिए समाचार पत्र या अन्य माध्यम से नियमित देश दुनिया में क्या चल रहा उससे अपडेट रहें. तैयारी के लिए सिलेबस देखें. बेस अच्छा होना चाहिए. असफलता से घबराएं नहीं. कमियों की तलाश करें और उसे ठीक कर दोगुनी ऊर्जा से आगे बढ़ें. सफलता निश्चित मिलेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

