11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेम्पो-ऑटो की किच-किच से इस शहर के लोगों को मिलेगी राहत, एक फोन पर अब मिलेगा रैपिडो की बाइक सर्विस

पटना के बाद मुजफ्फरपुर में रैपीडो, ओला, उबर सवारी मिथिला की जैसी कंपनियों की सेवा मिलने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। इस सेवा के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे

पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी रैपिडो की बाइक टैक्सी की सेवा शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को हरी झंड़ी दिखा कर बाइक टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर सहित दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, गया, वैशाली, सारण, मुंगेर, नालंदा, बेगुसराय, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिला में बाइक और टैक्सी कैब सेवा शुरु करने का निर्णय लिया गया है.

बाइक और टैक्सी कैब की सेवा

परिवहन सचिव ने बताया कि जिला मुख्यालयों में यात्रियों को सुलभ और सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक और टैक्सी कैब शुरु की जा रही है। पटना में पूर्व से यह सेवा उपलब्ध है। अब जिलों में फेज वाइज बाइक और टैक्सी कैब की सेवा प्रारंभ की जायेगी। प्रथम फेज में 13 जिलों में बाइक और टैक्सी की सेवा शुरू की जाएगी। वहीं द्वितीय फेज में कुल 25 जिलों में शुरू होगी।

कैब शुरु होने से यात्रा के मिलेंगे विकल्प

बाइक और टैक्सी कैब सेवा के शुरू होने से लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इस सेवा के माध्यम से यात्रियों को अपने गंतव्य तक आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अधिक सुविधाजनक और किफायती विकल्प मिलेंगे, जिससे उन्हें अपनी यात्रा के दौरान अधिक सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें.. भू- सर्वे के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरु

सुरक्षित और सस्ते दर पर होगी यात्रा

बाइक-टैक्सी कैब सेवा के माध्यम से यात्री सुरक्षित और सस्ते दर पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इस सेवा में यात्रियों को विश्वसनीय और सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

रैपीडो, ओला, उबर सवारी मिथिला की जैसी कंपनियों की सेवा मिलने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। इस सेवा के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बाइक-टैक्सी कैब सेवा में चालकों की आवश्यकता होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मोबाइल ऐप से होगी बुकिंग
बाइक, टैक्सी कैब बुकिंग की सुविधा मोबाइल ऐप से उपलब्ध होगी। इस ऐप के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बाइक टैक्सी बुक कर सकते हैं।

बाइक-टैक्सी कैब सेवा के लाभ

  • सुरक्षित यात्रा।
  • सस्ते दर पर यात्रा।
  • स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर।
  • विश्वसनीय और सुरक्षित यात्रा का अनुभव।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें