-सूतापट्टी के श्याम मंदिर से निकलेगी प्रभातफेरी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूतापट्टी के श्याम मंदिर का नौ दिवसीय रगीलो फागुनोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन प्रभातफेरी श्याम मंदिर से निकल कर दुर्गा स्थान मंदिर तक जायेगी. प्रभातफेरी संयोजक किशन तुलस्यान ने बताया कि श्याम मंदिर सुतापट्टी से सुबह रोत सात बजे प्रभातफरी निकलेगी, जो श्याम का गुणगान करते हुए शहर के प्रमुख मंदिरों में जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 28 फरवरी – श्री दुर्गा स्थान , गोला रोड एक मार्च – सत्यनारायण मंदिर, पुरानी बाजार दो मार्च – राज राजेश्वरी देवी मंदिर, रमना तीन मार्च – बाबा गरीब नाथ मंदिर, सरैयागंज चार मार्च – बालाजी हनुमान मंदिर , अखाड़ाघाट पांच मार्च – श्री राणी सती मंदिर, दादीधाम व श्री ढांढण सती मां अन्नपूर्णा मंदिर छह मार्च – बगलामुखी माता मंदिर सात मार्च – संतोषी माता मंदिर, धर्मशाला चौक आठ मार्च – सालासर हनुमान मंदिर, सूतापट्टी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

