मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय कराटे फेडरेशन एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता हो रही है. इसमें बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई.यह चैंपियनशिप 30 दिसंबर तक तालकटोरा स्टेडियम में होगी. पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि बिहार टीम में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें अंडर-19 आयु वर्ग विक्रम कुमार, मनतशा आलम, अंडर-17 में संध्या चतुर्वेदी, रुखसाना खातून, सुमैया आलम, फलक नाज, अंडर-14 में अर्पिता फूलदेव, अनन्या गुप्ता, आशीर्वाद, अंडर-10 में आद्या सिंह, अर्चित सिन्हा, किलकारी के कराटे प्रशिक्षक मो जुनैद आलम, कोच रश्मि आनंद व टीम मैनेजर गये हैं. पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य के साथ किलकारी की प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम, प्रियंका चौधरी, पूर्णिमा बाला, विकास, कुंदन राज, हंस, गुंजन रानी, बालमुकुंद सहित अन्य व्यक्तियों ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी