संवाददाता, मुजफ्फरपुर
माजिद का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों के बाद से ममता को पांच लाख रुपये और लाने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. बेटी को कष्ट न दिया जाये, इसके लिए एक सप्ताह पहले किसी तरह व्यवस्था कर दो लाख रुपये उसके ससुरालवालों को दिये थे. गार्ड की नौकरी कर पैसे जमा करते रहे ताकि बेटी की गृहस्थी बची रहे, लेकिन उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ.रविवार को ममता की मौत की सूचना मिलने पर सभी ममता के गांव पहुंचे थे. मता की गला दबाकर हत्या की गयी है. वहीं, घटना के बाद से पति समेत ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है.
रिपोर्ट से पता चलेगा, मौत की असली वजहअहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि टीम पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण पता चलेंगे. कहा कि ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है व मायका पक्ष के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
::::::::::::::::::::नौ महीनों से लापता महिला मिली
मुजफ्फरपुर. सरैयागंज से करीब नौ महीनों से लापता महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने उसे रविवार को कांटी इलाके से बरामद किया है. फिलहाल उसे नगर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने पर संबंधित कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा. बताया कि मामले को लेकर मोतीपुर इलाके की महिला के पति ने सात अप्रैल को नगर थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस को बताया था कि चार अप्रैल को अपने पत्नी को घर से लेकर उसकी बहन के घर सरैयागंज स्थित मिलाने लाया था. उसके बाद साहू रोड स्थित उसकी मौसी के घर पर छोड़ कर बैरिया स्थित एक रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल होने चले गये. इसके बाद फिर उनकी पत्नी बहन के घर गयी. वहां से मौसी के घर लौटने के दौरान गायब हो गयी. इस दौरान पत्नी के साथ चार साल की पुत्री भी थी. केस में पति ने बताया था कि पत्नी एक लड़का से फोन पर बातचीत करती थी.उन्होंने उसी लड़के पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. पति ने बताया था कि पत्नी ने घर से एक लाख रुपये व शादी का सारा जेवर लेकर भागी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

