Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में रविवार को भारी बारिश और ठनका गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही तेज आंधी-तूफान की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व भाग के जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की आशंका है. 40-50 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल सकती है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिली है. शनिवार को बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. कहीं-कहीं तेज हवा भी देखने को मिली.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को जिन जिलों में बारिश, ठनका और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है, उनमें शिवहर, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, छपरा, सहरसा, कटिहार, मुंगेर, बांका, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सीवान, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, वैशाली, खगड़िया, जमुई और दरभंगा शामिल है. इन सभी जिलों और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है. वहीं पटना में शनिवार को तेज धूप निकलने की वजह से दिन के तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. न्यूनतम तापमान भी बढ़ा.
येलो अलर्ट कब जारी करता है IMD?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) येलो अलर्ट तब जारी करता है जब मौसम की स्थिति सामान्य से खराब होने की संभावना होती है, लेकिन वह अभी इतनी गंभीर नहीं होती कि तुरंत खतरे की स्थिति घोषित की जाए. येलो अलर्ट लोगों को सतर्क रहने और मौसम से संबंधित ताजा जानकारी पर ध्यान देने की चेतावनी होती है. जब किसी जिले में भारी वर्षा की संभावना हो, तेज आंधी-तूफान आने की संभावना हो या ओलावृष्टि या वज्रपात की चेतावनी हो तब येलो अलर्ट जारी किया जाता है ताकि किसी भी तरह की जान माल की हानि न हो.
ALSO READ: एक्शन मोड में पटना डीएम, एक साथ चार अधिकारियों की लगा दी क्लास!