20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली खाद्य तेल बनाने की फैक्ट्री पर छापा, तेल व रैपर बरामद

नकली खाद्य तेल बनाने की फैक्ट्री पर छापा, तेल व रैपर बरामद

आरोपी पुलिस को देख फरार, कंपनी के अधिकारी ने करायी प्राथमिकी एक लीटर के तीन व आधा लीटर के 245 पाउच और भारी मात्रा में रैपर जब्त प्रतिनिधि, साहेबगंज खाद्य तेल बनाने की एक प्रतिष्ठित कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने वासुदेवपुर सराय के दुर्गा चौक के पास स्थित काजल इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की़ इस दौरान कंपनी के खाद्य तेल से मिलता-जुलता खाद्य तेल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी पकड़ी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में एक लीटर का तीन पीस, आधा लीटर का 245 पीस, एक लीटर के 20 रैपर, आधा लीटर के 25 किलो रैपर जब्त किया गया. मामले में कंपनी के अधिकारी पश्चिम बंगाल के तोतन चक्रवर्ती ने माधोपुर हजारी निवासी हरेंद्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि कंपनी को सूचना मिली थी कि कच्ची घानी खाद्य तेल से मिलता-जुलता मार्का के नाम पर कच्ची घानी खाद्य तेल बनाकर बेचा जा रहा है. इधर, उसी कंपनी के अधिकारी सुपलव चक्रवर्ती ने प्रतापपट्टी निवासी अनत साह पर कंपनी के कच्ची घानी खाद्य तेल से मिलता-जुलता नकली खाद्य तेल बेचने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जय भवानी तेल मिल द्वारा तेल की आपूर्ति किये जाने की बात कही गयी है. छापेमारी में दारोगा नीतीश कुमार व पुनीत कुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी भाग निकला. उसे गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें