: श्याम सिनेमा के सामने भारत बिरयानी गली की घटना : पटना से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंच जुटाये साक्ष्य : सीसीटीवी में फ्लैट से निकलते महिला की तस्वीर हुई कैद संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित भारत बिरयानी गली में चोरों ने मटन शॉप संचालक मो. रेयाज के फ्लैट का ताला काट कर 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना बीते तीन अप्रैल की शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे के बीच की है. चोर मेन गेट का ताला काट फ्लैट के अंदर प्रवेश करके अलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर 15 लाख रुपये व पांच लाख की ज्वेलरी चोरी कर ली गयी. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी व थानेदार शरत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. कमरे से अंदर से ताला काटने में इस्तेमाल औजार, रेती, कैंची आदि बरामद किया गया है. पुलिस घटना की वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए शुक्रवार को पटना से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया. वैज्ञानिकों ने बक्सा, अलमारी, पर्स पर से चोर का फिंगरप्रिंट उठाया है. संदेह के आधार पर पीड़ित के बिल्डिंग में तीसरे माले पर रहने वाले एक दंपति व उसके भाई को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है तो इसमें तीसरे माले पर रहने वाली महिला रात्रि आठ बजे हाथ में झोला लेकर निकलती हुई दिखाई दी है. डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर जांच की गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मो. रेयाज ने बताया है कि वह इस्लामपुर लक्ष्मीनारायण रोड के रहने वाले हैं. वर्तमान में मोतीझील में श्याम सिनेमा के सामने भारत बिरयानी गली में किराये के मकान में चौथे माले पर रहते हैं. गुरुवार की शाम छह बजे वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार मो. राजा मेहंदी अली के घर महराजी पोखर गए थे. रात्रि दस बजे वापस लौटे तो देखा कि उनके फ्लैट के दरवाजे का ताला कटा हुआ था. घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी, बक्सा सब टूटा हुआ है. उसमें रखा 15 लाख रुपये नकदी व पांच लाख का सोना – चांदी का आभूषण चोरी कर लिया गया है. गृहस्वामी का कहना है कि जब वह अपने रिश्तेदार के यहां पार्टी में गए थे. इस दौरान हिरासत में ली गयी महिला ने उससे फोन करके कब तक लौटने के बारे में जानकारी मांगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है