पूर्णिया में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय वंदे व अमृत भारत को हरी झंडी मिलने की चर्चा तेज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को जल्द ही दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक और सीधी व आधुनिक ट्रेन मिलने वाली है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन के साथ ही मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.इस ट्रेन की नयी रैक मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी है. इसे यार्ड में रखा है. उद्घाटन की रेलवे में जोरदार चर्चा चल रही है. मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलने से यहां के व्यापारिक वर्ग, छात्रों व मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.इसी दिन पूर्णिया कोर्ट से वंदे भारत एक्सप्रेस भी शुरू हो सकती है. यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पटना तक चलाने की तैयारी है. इन दो नयी ट्रेनों की सौगात मिलने से मुजफ्फरपुर व आसपास के क्षेत्रों में रेलवे कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

