—- जहां पाइप कनेक्शन सक्रिय नहीं हो पाए हैं, वहां के लोग बेसब्री से कनेक्शन के पूरा होने का कर रहे इंतजार
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन की रफ्तार बढ़ने लगी है. विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में लगभग 31 हजार घरों में पीएनजी मीटर और रेगुलेटर लगा दिए गए हैं. इनमें से 5,300 घरों में पाइप से आ रही गैस पर खाना बनना शुरू हो गया है, जबकि शेष घरों में पाइप कनेक्शन बिछाने और सक्रिय करने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, जिन घरों में मीटर और रेगुलेटर तो लग गए हैं, लेकिन अभी तक पाइप कनेक्शन सक्रिय नहीं हो पाए हैं, वहां के लोग बेसब्री से कनेक्शन के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. विभाग के अनुसार तकनीकी टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द सभी कनेक्शन चालू किए जा सकें. शहर के विभिन्न इलाकों में पीएनजी नेटवर्क का विस्तार लगातार जारी है, जिसका उद्देश्य मुजफ्फरपुर के अधिक से अधिक घरों को स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती रसोई गैस उपलब्ध कराना है.
प्रतिदिन 50 कनेक्शन किया जा रहा चालू
शहरी क्षेत्र में मीटर और रेगुलेटर लगे, प्रति दिन 50 घरों में कनेक्शन चालू किया जा रहा है. इस हिसाब से प्रत्येक महीने 1,500 कनेक्शन चालू करने के हिसाब से काम हो रहा है. विभाग के अनुसार इस रफ्तार को और तेज कर ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार पीएनजी परियोजना न केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सुविधा लेकर आयी है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर मानी जाती है. क्योंकि इसके जलने से प्रदूषण कम होता है.
पहले फेज में 60 हजार कनेक्शन का टारगेट
मुजफ्फरपुर शहर में 60,000 घरेलू पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभाग के अनुसार पहले चरण के के लिए कनेक्शन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम जोरों पर है. पाइपलाइन बिछाने और अंतिम घरों तक कनेक्शन पहुंचाने के लिए कई टीमें काम कर रही हैं. जिन घरों में पीएनजी कनेक्शन सक्रिय हो चुके हैं, वहां के उपभोक्ताओं ने सिलेंडर की बुकिंग और ढुलाई की परेशानी से मुक्ति मिल चुकी है.
—– फिलहाल सबसे अधिक उपभोक्ता मिठनपुरा और बेला में
मिठनपुरा और बेला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अब तक सबसे अधिक पीएनजी का कनेक्शन घरों में चालू हुआ है. पाइपलाइन बिछाने और घरों तक अंतिम कनेक्शन पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया है, जिसके कारण सबसे अधिक उपभोक्ता यहीं जुड़े हैं. बता दें कि सबसे पहले मिठनपुरा स्थित एक अपार्टमेंट से कनेक्शन की शुरूआत हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है