27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप ने स्कूटी सवार युवकों को रौंदा, दोनों की मौत, सड़क जाम

पिकअप ने स्कूटी सवार युवकों को रौंदा, दोनों की मौत, सड़क जाम

राजेपुर ओपी क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप फुलवरिया-देवरिया पथ पर हुई घटना हादसे के बाद चालक फरार, आक्रोशित लोगों को ओपी अध्यक्ष ने शांत कराया प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर ओपी क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप फुलवरिया-देवरिया पथ पर एक अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. स्कूटी में धक्का मारने के बाद पिकअप सड़क किनारे खेत में लुढ़क गया. वहीं घटना के बाद पिकअप चला रहा किशोर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. पिकअप ताजपुर निवासी संतोष ठाकुर का है. घटनास्थल के समीप ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतक की पहचान ताजपुर निवासी कातिब राजकिशोर सिंह के पौत्र और मनोज सिंह के पुत्र 20 वर्षीय आदित्य कुमार और जयकिशोर सिंह के पुत्र 25 वर्षीय छोटू सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना से दोनों युवकों के परिजनों में चीख-पुकार मची है़ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि आदित्य कुमार और छोटू सिंह एक ही स्कूटी पर सवार होकर नीरपुर चौक की तरफ जा रहे थे. तभी संजय ठाकुर का पुत्र अपने दरवाजे से पिकअप लेकर निकला. तेज रफ्तार होने से चालक पिकअप पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवकों को रौंदते हुए खेत में लुढ़क गया. घटना के तत्काल बाद स्थानीय केशव कुमार ने दोनों युवकों को मुजफ्फरपुर स्थित सदर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पिकअप स्टार्ट कर दुकान जा रहा था नाबालिग बताया जा रहा है कि संतोष ठाकुर ने हाल ही में पिकअप खरीदा था. उसकी निरपुर चौक पर दुकान है. ग्रामीणों ने बताया कि संतोष ठाकुर का बेटा अभी नाबालिग है़ उसने अपने दरवाजे पर से पिकअप स्टार्ट कर दुकान के लिए निकला था. लेकिन दरवाजे से रोड तक आने में ही पिकअप पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवकों को पिकअप ने रौंद दिया़ घटना के बाद पिकअप चला रहा संजय ठाकुर पुत्र गाडी छोड़कर भाग निकला. हादसे की सूचना मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और घटनास्थल के समीप फुलवरिया-देवरिया रोड को जाम कर दिया. सूचना के बाद राजेपुर ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया. ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित परिवारों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें