-बाबा गरीबस्थान मंदिर के समीप से पुलिस ने सपेरा को हिरासत में लिया-सदर थाना क्षेत्र स्थित प्रभात तारा हॉस्पिटल में श्रद्धालु को कराया भर्ती मुजफ्फरपुर. बाबा गरीबस्थान मंदिर के समीप सोमवार को एक श्रद्धालु को सांप के साथ फोटो खिंचवाना महंगा पड़ गया. सांप के डंक मारने के बाद श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन- फानन में नगर थाने की पुलिस उसको पुलिस जीप में लाद कर इलाज के लिए सदर थाना क्षेत्र स्थित प्रभात तारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. इस बीच पुलिस सपेरा को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. करीब चार घंटे तक उसको थाने पर रखा गया. जब श्रद्धालु की तबीयत में सुधार हुआ तो सपेरा को थाने से छोड़ा गया. बताया जाता है कि श्रद्धालु शहर का ही रहने वाला है. वह सोमवार को बाबा गरीबस्थान मंदिर में जलाभिषेक करने आया था. मंदिर परिसर के बाहर सपेरा को देखकर वह अपने गर्दन में जहरीला सांप को लपेट कर फोटो खिंचवाने लगा. इस दौरान सांप ने उसको डंक मार दिया. श्रद्धालु को लगा कि उसकी जान चली जाएगी. इसके बाद वह डर से ही बेहोश हो गया. तबीयत बिगड़ता देख पुलिस ने उसको इलाज के लिए प्रभात तारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि सांप गला में लपेट कर फोटो खिंचवाने के दौरान एक श्रद्धालु को सांप काट लिया था. उसकी तबीयत में सुधार हो गयी है. इसके बाद सपेरा को थाने से छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है