12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोनपे कर्मियों पुरुषोत्तमपुर ले जाकर मारपीट, खाते में ट्रांसफर करवाया ₹1 लाख

PhonePe employees were taken

: बदमाशों ने फोन पे के प्रबंधक को भी बुलाकर जमकर की मारपीट : मनियारी थाने में आवेदन देने पहुंचा तो वहां से नगर थाने भेज दिया गया : पीड़ित ने नगर थाने में दी लिखित शिकायत,पुलिस जांच में जुटी संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोनपे का स्पीकर लगाने वाले दो कर्मचारियों का स्टेशन रोड से जबरन पकड़ कर मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर ले जाकर लूटपाट की गयी. बदमाशों ने दोनों कर्मियों से मारपीट कर उनके खातों से एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. यह घटना बीते 5 अगस्त की है. इस मामले को लेकर पीड़ित कर्मी अमन सिंह (निवासी मुसहरी) और सुशील कुमार (निवासी सीतामढ़ी) ने शुक्रवार को नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जबरन अगवा कर की गयी मारपीट अमन और सुशील ने पुलिस को बताया कि 5 अगस्त की सुबह करीब 10:30 बजे, उन्हें एक अनजान नंबर से फोन पे का स्पीकर लगाने के लिए कॉल आया. उन्हें मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड पर बुलाया गया. जैसे ही वे वहाँ पहुंचे, चार अज्ञात लड़कों ने उन्हें जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और मनियारी के पुरुषोत्तमपुर ले गये. वहां, बदमाशों ने दोनों को बंदूक दिखाकर बेरहमी से पीटा और एक लाख रुपये की मांग की. पिटाई के बाद, अमन ने अपने साले से 55 हजार रुपये और सुशील ने 35 हजार रुपये का इंतजाम किया. प्रबंधक से भी लूटपाट : बदमाशों ने उन्हें अपने प्रबंधक अंकुर को स्टेशन पर बुलाने को कहा. जब प्रबंधक वहां पहुंचे, तो उन्हें माधोपुर सुस्ता स्थित हनुमान मंदिर के पास बुलाया गया. वहां कोई नहीं मिला, लेकिन लौटते समय दो संदिग्धों ने प्रबंधक को धमकाया. इसके बाद, एक चिमनी के पास एक बगीचे में ले जाकर दोनों कर्मियों को फिर से पीटा गया. इस दौरान, प्रबंधक अंकुर से दस हजार और एक अन्य कर्मी परमानंद से पांच हजार रुपये विभिन्न खातों में हस्तांतरित कराए गए. एफआइआर के लिए आवेदन : कुल मिलाकर, एक लाख रुपये की राशि हस्तांतरित होने के बाद, अमन और सुशील को रामदयालु मार्ग पर मलंग स्थान के पास छोड़ दिया गया. इसके बाद, दोनों ने एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया. प्रबंधक अंकुर के अनुसार, मनियारी थाने की पुलिस ने उन्हें नगर थाने में आवेदन देने को कहा, जिसके बाद नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel