फोटो 32
ट्रेन का ठहराव मिलने से लोगों में प्रसन्नतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरखुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर पहली बार पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15550) रुकी. ट्रेन का ठहराव मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय व जनप्रतिनिधि शाम में जुटे थे. ट्रेन 6.34 बजे रुकी. समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर मंडल के ढोली, खुदीराम बोस पूसा में अलग-अलग ट्रेनें प्रायोगिक तौर पर दो मिनट रुकेंगी. इसमें जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (15549) 8.40 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी व 8.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15550) 18.17 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचकर 18.19 बजे आगे बढ़ेगी. वहीं डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15909) 15.54 बजे ढोली स्टेशन पहुंचेगी. वहां से 15.56 बजे आगे के लिए खुलेगी. इसी तरह लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) 6.53 बजे ढोली स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुककर आगे जायेगी. यह व्यवस्था बुधवार से शुरू है. कार्यक्रम के दौरान सीसीआइ नीरज पांडेय, एसीएम नीरज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

