21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्ची कटाने के बाद दूसरे शिफ्ट की ओपीडी में मरीजों का हो रहा इलाज

पर्ची कटाने के बाद दूसरे शिफ्ट की ओपीडी में मरीजों का हो रहा इलाज

:: मरीजों ने अधीक्षक से शिकायत की, एक बजे उठ जा रहे ओपीडी से चिकित्सक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में घंटों लाइन में पर्ची कटाने के बाद जब मरीज ओपीडी में चिकित्सक के चैंबर में पहुंचते हैं तो चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं. चिकित्सक कब ओपीडी में बैठेंगे, इसकी जानकारी भी नहीं रहती है. मंगलवार को अधीक्षक बाबू साहब झा के चैंबर में पहुंचे सकरा के मनोज कुमार ने अधीक्षक से शिकायत की कि वह घंटों लाइन में खड़ा होकर होकर पर्ची ओपीडी के लिये कटाया लेकिन जब दांत चिकित्सक के चैंबर में इलाज कराने पहुंचे तो चिकित्सक मौजूद नहीं थे. हेल्थ काउंटर पर जब जानकारी ली गयी कि तो कुछ भी नहीं बताया गया. मरीज मनोज कुमार ने कहा कि उनके दांतों में दर्द है. घंटों बाद भी चिकित्सक नहीं बैठे हैं. दिन के एक बज रहे हैं. अभी ही चिकित्सक उठ गये हैं जबकि ओपीडी दो बजे तक चलता है. मरीज की बातें सुनने के बाद अधीक्षक ने उन्हें दूसरी शिफ्ट की ओपीडी में दिखाने की बात कही. अन्य मरीज सुबोध पासवान, धर्मेंद्र कुमार, इम्तेयाज अहमद ने बताया कि पर्ची ओपीडी में कटाने के बाद भी दूसरे शिफ्ट में चिकित्सकों से दिखाना पड़ रहा है. सुबह दस बजे आने के बाद भी शाम तक इलाज नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें