वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चैती छठ को लेकर फलों के बाजार में खूब चहल कदमी है. फलों की कीमत ऊंची है लेकिन लोगों की इस श्रद्धा के आगे कुछ नहीं है. शहर के सभी छोटे बड़े चौक चौराहों पर फलों की दुकानें सजी हुई थी. सभी जगहों पर पर्व को लेकर खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई थी. जहां पहले केला 35 से 40 रुपये दर्जन था जो अभी 60 से 80 रुपये दर्जन बिका. वहीं सेब की कीमत 150 से लेकर 200 रुपये प्रति किलो रही. संतरा की कीमत जो कुछ दिन पहले 100 रुपये में सवा से डेढ़ किलो थी अभी संतरा 100 से 125 रुपये प्रति किलो बिका. नारियल 100 से 120 रुपये जोड़ा बिका. वहीं गन्ना कीमत बहुत अधिक 150 से 200 रुपये जोड़ा बिका. गन्ना बाजार में कम दिखा, इस कारण इसकी कीमत काफी अधिक थी. इसी तरह अनार की कीमत 200 रुपये प्रति किलो के आसपास बिका. इसी तरह सभी तरह के फलों की कीमत आसमान छू रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है