13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली लोकसभा के लिए आज से नामांकन, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

वैशाली लोकसभा के लिए आज से नामांकन, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

– आरओ कार्यालय से 100 मीटर तक तीन वाहन को जाने की अनुमति मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ वैशाली लोकसभा के लिए नामांकन प्रारंभ हो जाएगा, जो छह मई तक चलेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन वैशाली लोकसभा के रिटर्निंग अफसर सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष होगी. सोमवार को मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा के लिए उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे. इसकी वजह से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. कलेक्ट्रेट के अंदर भीड़ नहीं हो. इसके लिए समाहरणालय की ओर से आने वाले सभी गेट को बंद कर दिया गया है. सिर्फ मेन गेट से प्रवेश होगा. दोनों लोकसभा के नामांकन के मद्देनजर 18 दंडाधिकारी और 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सभी दंडाधिकारियों के साथ एक-एक पुलिस पदाधिकारी भी गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे. जिलाधिकारी आवास से लेकर सरैयागंज टावर से मोतीझील, स्टेशन रोड और जूरन छपरा तक लगातार पुलिस गश्ती होगी. ट्रैफिक को ठीक रखने के लिए ट्रैफिक डीएसपी व इंस्पेक्टर को अलर्ट मोड में मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन के साथ मेडिकल टीम को मौजूद रहने को कहा गया है. नामांकन 11 बजे पूर्वाह्न से शाम तीन बजे तक चलेगा. पांच जगहों पर बनाया गया ड्राॅप गेट नामांकन के दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कलेक्ट्रेट व इसके आसपास पांच जगहों पर ड्राॅप गेट बनाया गया है. इसके अलावा आधा दर्जन स्थानों में बैरिकेडिंग की गयी है. उम्मीदवार के साथ आने वाले वाहन और समर्थक को आरओ ऑफिस से 100 मीटर के अंदर नहीं आना है. नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ पांच लोग रिटर्निंग अफसर के कक्ष में जायेंगे. इसके अलावा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. कक्ष में प्रवेश के लिए सिर्फ एक गेट होगा, बाकी बंद रहेगा. मुख्य गेट से लेकर कक्ष तक सीसीटीवी से निगरानी होगी. वैशाली लोकसभा क्षेत्र डेट ऑफ नोटिफिकेशन : 29 अप्रैल नामांकन की अंतिम तिथि : 6 मई स्क्रूटनी : 7 मई नामांकन वापसी : 9 मई मतदान : 25 मई मतगणना : 4 जून कुल वोटर : 15,13,429 पुरुष वोटर : 8,00,496 महिला वोटर : 7,12,877 अन्य वोटर : 56 कुल सेवा निर्वाचक : 2182 कुल मतदान केंद्र : 1594 विधानसभा क्षेत्र : मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज व वैशाली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें