20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना शुक्ला व अजय निषाद समेत नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Nine candidates filed nominations

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर लोस नामांकन के चौथे दिन अजय समेत 7 ने नामांकन दाखिल किया, वहीं वैशाली लोस में राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने वैशाली के निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. दोनों लोकसभा का नामांकन एक साथ होने के कारण कलेक्ट्रेट से बाहर कंपनीबाग रोड में पूरे दिन गहमा गहमी का माहौल रहा. फूल माला लिये हुए समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि कलेक्ट्रेट मेन गेट के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया, सिर्फ उम्मीदवार के साथ उनके पांच समर्थक ही आरओ कक्ष तक जा सकते थे. कुछ देर के लिए कैंपस में भीड़ बढ़ी तो लेकिन गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट और सिटी एसपी टाउन अवधेश दीक्षित, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एसडीओ पश्चिमी ब्रजेश कुमार भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. मुजफ्फरपुर लोकसभा से जिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें मनोरंजन कुमार निर्दलीय, अजय निषाद कांग्रेस, अभय कुमार समता पार्टी, विजयेश कुमार बसपा, सुनीता कुमारी बज्जिकांचल विकास पार्टी, नीलीमा कुमारी स्वतंत्र, आलोक कुमार सिंह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है. वैशाली से दूसरे उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय विक्की कुमार ने नामांकन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें