28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: औद्योगिक क्षेत्र मोतीपुर में 1.22 लाख वर्ग फुट में नये यूनिट के लिए शेड तैयार, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Bihar News: औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने मुजफ्फरपुर के औद्योगिक क्षेत्र मोतीपुर में एक महत्वपूर्ण पहल की है. यहां प्लग एंड प्ले योजना के तहत 1.22 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में आधुनिक औद्योगिक शेड तैयार किए गए हैं.

Bihar News: बियाडा के अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना निवेशकों और उद्यमियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी, जो तुरंत अपना उत्पादन कार्य शुरू करना चाहते हैं. तैयार शेड में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे इकाइयों को सेटअप करने में लगने वाला समय और लागत काफी कम हो जाएगा. शेडों का निर्माण आधुनिक मानकों के अनुसार किया गया है, और इनमें विभिन्न प्रकार के उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है. प्लग एंड प्ले औद्योगिक नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

निवेशकों को आमंत्रित कर रहा बियाडा

बियाडा की ओर से प्लग एंड प्ले के तहत यूनिट लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. जिसमें आधिकारिक सोशल पेज से ऑन लाइन आवेदन और खाली जगह के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि प्लग एंड प्ले के तहत मोतीपुर में कुल 2.69 लाख वर्ग फुट का एरिया है. जिसमें 1.22 लाख वर्ग फुट क्षेत्र नये यूनिटों के लिए खाली है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

बियाडा के अधिकारी के अनुसार प्लग एंड प्ले सुविधा से नये उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए यह योजना विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि उन्हें अपनी इकाई स्थापित करने के लिए लंबी प्रक्रियाओं और भारी निवेश से मुक्ति मिलेगी. बता दें कि इससे पहले बेला औद्योगिक क्षेत्र में प्लग एंड प्ले योजना के तहत बैग से लेकर टेक्सटाइल क्लस्टर को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में राशन कार्ड के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, शुरू हुई डिजिटल सेवा, यहां देखें पूरा प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel