दीपक 42
मुजफ्फरपुर.
एमपीएस साइंस कॉलेज में रामकृष्ण मिशन के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतियोगिता करायी गयी. भाषण में खुशी प्रथम, विक्रम द्वितीय व अमृत तृतीय स्थान पर रहे. संजना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वाद-विवाद में पक्ष में प्रथम स्थान नैंसी कुमारी व द्वितीय स्थान पर संजना रहीं. विपक्ष में राजविजय कुमार को प्रथम स्थान मिला. निर्णायक मंडल में डॉ राज कुमार, डॉ आशुतोष, डॉ नवीन व स्वामी लीलामयानंद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष ने किया. कार्यक्रम में डॉ संदीप, डॉ एजाज, डॉ अमित, डॉ हिमांशु, डॉ अजय, डॉ भरत भूषण, डॉ कौसर, डॉ नवीन, डॉ अरविंद, डॉ सुनील, डॉ रुचिका, डॉ राजीव, डॉ अवनीश समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजीव, कार्यक्रम संयोजक डॉ अपूर्व, डॉ मुखलाल राय, डॉ आलोक रंजन त्रिपाठी व मिशन के प्रतिनिधि स्वामी लीलामयानन्द ने संयुक्त रूप से किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

